Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:59

नवजात शिशु को खेत से उठाकर पुलिस ने कराया अस्पताल में भर्ती


कायमगंज / फर्रुखाबाद ।

थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव गणेशपुर के पास की बताई जा रही है।किसी कलयुगी मां ने 9 माह तक जिसको अपने कोख में पाला और खेत में फेंक कर चली गई बच्चा रोने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया।

ग्राम गणेशपुर में देर शाम सड़क के किनारे गांव से कुछ दूरी पर खेत में नवजात शिशु पड़ा होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी, वैसे ही बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान थाना मेरापुर के इंचार्ज दिग्विजय सिंह को पूर्व ग्राम प्रधान रामकिशन यादव के द्वारा सूचना दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद तुरंत उसे कायमगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे सीओ सोहराब आलम और एसओ मेरापुर ने बच्चे के लिए कपड़े बोतल आदि सामान मंगाया। बच्चे को सीडब्ल्यूसी कोर्ट में भेजा जाएगा। यहां से कोई भी व्यक्ति डीएम को आवेदन कर प्रक्रिया पूरी होने के बाद बच्चे को गोद ले सकता है। बहरहाल बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ्य तथा कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती है। बच्चे की पूरी देखभाल की जा रही है।

पुलिस बच्चा किसका है, इसका भी पता लगाने में जुट गई है। लावारिस मिले बच्चे के अस्पताल में पहुंचने की खबर फैलते ही कायमगंज के तमाम लोगों ने बच्चा गोद लेने की गुहार पुलिस से लगाई। किन्तु बच्चा अब डीएम के माध्यम से आवेदन कर्ता को जांच एवं गोद लेने की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही मिल सकता है ।बच्चे की देखभाल के लिए स्टाफ नर्स रोनिता,वर्षा एवं प्रियंका लगी हुई थी अभी बच्चा कायमगंज सरकारी अस्पताल में ही रहेगा।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:27

134 जोड़ें विवाह के अटूट बंधन से बंधे, डीएम जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद


फर्रुखाबाद । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत क्रिश्चियन इंटर कॉलेज ग्राउंड पर 134 जोड़ों का धूम धाम से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव समाज कल्याण अधिकारी आदि ने नव वर वधु पर पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस दौरानजिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर निर्धन कन्याओं के विवाह हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुये उनका विवाह सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है। इस योजना के माध्यम से वर्ष 2017-18 से वर्ष अब तक 2209 जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जा चुका है। जिसमें 1126.59 लाख (रू0 ग्यारह करोड छब्बीस लाख उनसठ हजार मात्र) की धनराशि व्यय की जा चुकी है। प्रत्येक कन्या के विवाह पर शासन द्वारा रू0 51000.00 प्रति जोड़े पर व्यय किये जाने की व्यवस्था की गई है।

जिसमें रू0 35000.00 कन्या के बैंक खाते मे तथा रू0 10000.00 की उपहार सामग्री जिसमें चांदी की पायल, चांदी की बिछिया, वर एवं कन्या के लिये वस्त्र एवं वर्तन आदि उपहार स्वरूप प्रत्येक विवाहित जोड़े को दिये जाते हैं। इसके अतिरिक्त रू0 6000.00 प्रति जोडे के आयोजन पर व्यय किया जाता है। जिसमेें पांडाल, फर्नीचर, सजावट, फोटोग्राफी, खानपान आदि की व्यवस्था की जाती है। यह योजना ऐसे निर्धन परिवारों के लिये है, जिनकी पुत्रियों की आयु 18 से अधिक है तथा अपनी पुत्री के विवाह करने में आर्थिक कठिनाई महसूस करते हंै, उनके लिये यह योजना वरदान सावित हो रही है।

आज का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का यह अवसर अत्यन्त खुशी एवं उत्साह से भरा हुआ है कि इन कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण की उपस्थिति में यह पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न कराया गया है। इस योजना का सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु यह भी है कि इसमें अविवाहित कन्याओं के विवाह कराने के साथ-साथ विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओ को भी लाभान्वित किया जाता है। अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, फर्रूखाबाद के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जा रहा है।

जिसमें कुल 140 जोडो का विवाह सम्पन्न हो रहा है। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी वर-वधू को मैं बधाई देता हूं तथा उनके सुखमय जीवन की कामना करता हूं। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका फर्रुखाबाद खंड विकास अधिकारी नवाबगंज खंड विकास अधिकारी कमालगंज आदि उपस्थित रहे ।

Farrukhabad1

Mar 13 2023, 17:24

डिप्टी सीएम के निर्देश पर खुशहाली गांव के घायलों का उपचार करने पहुंची चिकित्सा टीम


अमृतपुरफर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशहाली में रविवार को अन्न प्रशान से लौट रही ट्रैक्टर व ट्राली पलटने से 28 लोग घायल हो गए थे जिसमें से सोनी और सोभ्या को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया थी जिसमें से कीर्ति देवी पुत्री अरविंद की हालत गंभीर होने पर सेफई के लिए रेफर कर दिया गया था।

जिसकी जानकारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को हुई तो उन्होंने घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक बताई और घटना को संज्ञान में लेते हुए। घायलों के संमुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया था ।

सीएमओ व सीएमएस जिला चिकित्सालय पर उपस्थित रहे। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर के चिकित्सा प्रभारी डॉ गौरव वर्मा फार्मासिस्ट ज्ञानेंद्र को गांव में भेजकर घायलों का उचित इलाज करने के निर्देश दिए। जहां घायलों का डॉक्टर ने इलाज किया और दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 18:46

बरगदिया घाट पर चला गंगा स्वच्छता अभियान


फर्रुखाबाद l मां गंगा सेवा समिति के साप्ताहिक गंगा स्वच्छता पर्यावरण सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत बरगादीया घाट गंगा तट पर गंगा स्वच्छता की अलख जगाई गई।

होली महा पर्व के पश्चात घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा छोड़ी गई मूर्तियों और पूजन सामग्री पर चिंता व्यक्त करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा घाट पर झाड़ू एवम फावड़े की सहायता से कूड़े कचरे को एकत्र कर भू विसर्जित किया ।

ग्रीष्म ऋतु आने के साथ साथ गंगा जलस्तर में कमी हुई है इस पर चिंता व्यक्त की गई।श्रमदान के दौरान समिति के पुरोहित पंडित नन्द किशोर जी के पैर में फावड़े से चोट भी लग गई । इस पर पदाधिकारियों ने प्रशासन से जेसीबी की मांग की जिससे ऊबड़ खाबड़ रास्ते को ठीक किया जा सके और भूमि का समतलीकरण हो सके।

अन्य सामाजिक संस्थाओं एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग को जन जागरण के लिए आह्वाहन किया। कार्यक्रम में महिलाओं एवम बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही जिसमें श्रीमती रश्मि कटियार, रेखा बाथम एवम माव्या, कृतिका, चैतन्य, श्रेया आदि बच्चों ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर जय ओम, नीतू मिश्रा, अश्वनी त्रिपाठी, राहुल राठौर, राजेंद्र बाथम, अनुज प्रताप सिंह, राजीव वर्मा, संजू बाथम, सिरमित कटियार, आलोक चतुर्वेदी, वरुण अग्निहोत्री, आशीष मिश्रा आदि ने भाग लिया l

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 18:45

रामनवमी पर शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा


फरुखाबाद l श्री राम विविध कला केन्द्र के तत्वाधान में श्री राम नवमी पर भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को यात्रा को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है l

केंद्र के संस्थापक / निर्देशक विक्य दुवे महरलाल ने बताया कि अग्रवाल सभा भवन में यात्रा का समापन होगा।

सायं काल भव्य झीकी निकाली जाएंगी lचौक में श्री रामनवमी पर सजावट की जाएगी

श्रीराम शोभायाता अग्रवाल सभा से प्रारम्भ होकर चोक, घुमना, नाले महरट्टा से लेकर अग्रवाल सभा में पहुंचेगी l बेठक में समर्थको को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं l

महासभा के युवा प्रदेश का विमलेश मिश्रा ने कहा कि यात्रा को भव्य बनाया जाएगा।

बैठक का संचालन आदित्य ने किया। मुख्य रूप से धीरू पण्डेिय, किशन ,राजेश , शिवमपाल, सौरभ मिश्रा, रवि मिश्र रामवीर सत्यम दीक्षित सन्तोष, दिनेश यादव, प्रभात दुबे मौजूद रहे l

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 16:16

नहाने आए सात दोस्त गंगा में डूबे, गोताखोरों ने 6 को बाहर निकाला, एक का पता नहीं


फर्रुखाबाद । सात दोस्त पांचाल घाट पर गंगा नहाने आए और सभी गंगा में गहरे पानी में जाते ही डूबने लगे तो आसपास के लोगों ने नाव के सहारे 6 को बाहर निकाल लिया एक का अभी तक पता नहीं चला है । गोताखोर खोजने में जुटे हुए हैं।

घटना की सूचना पर बच्चों के परिजन गंगा तट पर पहुंच गए चीख-पुकार से लोग व्याकुल थे । सदर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा तट पर सात दोस्त गंगा नहाने के लिए आए थे । सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नोनमगंज के रहने वाले सात दोस्त गंगा के गहरे पानी में चले जाने से सातों गंगा में डूबने लगे और और बालकों की चित्कार सुनकर चीख-पुकार सुनकर आसपास नाव पर बैठे लोग नाव लेकर बालकों को बचाने के लिए दौड़ पड़े ।

गोताखोरों ने 6 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन एक दोस्त का देर शांम तक पता नहीं चल सका । गंगा में डूबे एक बालक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोर लगातार गंगा नदी में बालक की खोजबीन कर रहे हैं ।

Farrukhabad1

Mar 12 2023, 14:42

ससुराल वालों की प्रताड़ना से भयभीत अफजल ने फांसी लगा की आत्महत्या


फर्रुखाबाद । ससुराल वालों की प्रताड़ना से आजिज आए युवक ने पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा डालकर गले में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है परिजनों में कोहराम मच गया है । सूचना पर पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने पहुंचकर फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक के शव को नीचे उतारा।

थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तवल तराई निवासी 35 वर्षीय अफजल टैक्टर चालक था । मृतक की मां का आरोप है कि बीते दिन अफजल के साथ उसकी पत्नी व सास ने मारपीट करने के बाद उसके कपड़े फाड़े थे lरविवार को सुबह अफजल अपने घर के कमरे में रस्सी के फंदा पर लटका मिला । सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने मौके पर पहुंच परिजनों से जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । उन्होंने कहा कि अगर कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उस आधार पर कार्यवाही की जायेगी ।

मृतक अफजल की ससुराल नगर के मोहल्ला शमशेर खानी निवासी गफूर अपनी पत्नी व पुत्री अर्शी के साथ अफजल के घर गए। इन लोगों ने अफजल से कहासुनी कर उसे देर रात तक धमकाया था और ससुराल वालों ने थाने में अफजल की शिकायत की तो पुलिस रात में ही अफजल के घर गई थीं इसलिए अफजल काफी परेशान था l उसने बेड पर स्टूल रखा और पंखे के कुंडे में प्लास्टिक की रस्सी का फंदा गले में डाल कर लटक गया। सुबह मां नूरजहां ने अफजल को फांसी पर लटकते हुए देखकर चीखने चिल्लाने लगी आसपास के लोग आवाज सुनकर एकत्र हो गए ।

सीओ सिटी ,थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जाकर पड़ताल की। तो बताया गया कि अफजल का निकाह 15 साल पहले हुआ था बीमारी के कारण पत्नी की मौत हो गई । उससे अफजल के तीन बच्चे हैं लेकिन अफजल ने बीते 8 माह पहले ही अर्शी से निकाह किया था।

Farrukhabad1

Mar 11 2023, 19:45

*सीएमओ ने की बच्चों का टीकाकरण कराने की अपील, विशेष पखवाड़ा का अंतिम चरण सोमवार से*


फर्रुखाबाद- जिले में इस समय किन्हीं कारणों से टीकाकरण से छूटे बच्चों को टीका से प्रतिरक्षित करने के लिए विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जा रहा हैl यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार काl

सीएमओ ने बताया कि जिले में 13 मार्च से 24 मार्च के बीच में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा चलाया जाएगाl इस दौरान किसी भी कारणवश छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगाl इससे पहले 9 जनवरी से 20 जनवरी तक पहला पखवाड़ा और 13 फरवरी से 24 फरवरी दूसरा पखवाड़ा मनाया गया थाl इस दौरान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया गयाl

सीएमओ ने कहा कि जब बच्चा मां के गर्भ से बाहर आता है तो यह दुनिया उसके लिए अलग होती है। ऐसे में इस वातावरण में ढलने के लिए उसको समय चाहिए होता हैl लेकिन इस संसार में मौजूद कई बीमारियां उस पर हावी होने के लिये तैयार बैठी होती हैंl इसीलिए बच्चे को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने का एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही हैl सीएमओ ने अपील कि बच्चों का जीवन अनमोल है इसलिए अपने बच्चे का टीकाकरण जरूर कराएं।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार दिसम्बर 2023 तक मिजिल्स रूबैला उन्मूलन एवं सभी वैक्सीन रोधी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अर्न्तगत पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को एमआर की दो डोज एवं अन्य ड्यू वैक्सीन दी जा रही है। नौ माह से लेकर पांच साल तक के छूटे बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाव को लेकर तीन माह का अभियान चलाया जा रहा है। इसका अंतिम चरण 13 मार्च से शुरू होगा।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण काफी सुरक्षित और असरदार हैं। कुछ टीकों के लगने के बाद बच्चों को बुखार भी आता है लेकिन इससे डरने की जरुरत नहीं है। इसके लिए सत्र स्थल पर एएनएम दवा भी देती हैं. इससे बुखार सही हो जाता है बुखार आने के भय से अपने बच्चे का टीकाकरण न रोकें यह उसके जीवन के लिए सही नहीं है। जब भी टीकाकरण कराने जाएं टीकाकरण कार्ड अपने साथ जरूर लाएं।

डीआईओ ने बताया कि 13 फरवरी से चले अभियान के दौरान बच्चों को टीबी से बचाने के लिए बीसीजी के 2232, ओपीवी के 12668, डीपीटी के 5054, डिप्थीरिया (गलघोंटू), काली खांसी, टेटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब जैसी पांच जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए 9040, बच्चों को पेंटावैलेंट के टीके, इंजेक्टेबल पोलियो के 8607, रोटा वायरस से बचाव के लिए 9055, निमोनिया से बचाने के लिए 2464 टीके लगाए गए, वहीं खसरा व रूबेला रोग से बचाव के लिए 5828 बच्चों को एमआर का टीका दिया गया। 388 गर्भवती महिलाओं को टिंटनेस से बचाव के लिए टीके लगाए गए।

यूएनडीपी से वीसीसीएम मानव शर्मा ने बताया कि बच्चों के जन्म से पांच वर्ष की आयु तक सात बार नियमित टीकाकरण आवश्यक है। यह टीके बारह प्रकार की जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। अगर किसी बच्चे का टीकाकरण छूट गया है तो आपके पास में लगने वाले टीकाकरण सत्र पर जाकर अपने बच्चे को टीका लगवा सकते हैंl

Farrukhabad1

Mar 11 2023, 19:10

एक अभियुक्त अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ गिरफ्तार


अमृतपुर l फर्रुखाबाद lपुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद में अवैध शस्त्र बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक डा, संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रवीन्द्रनाथ राय के निर्देश पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश के कुशल नेतृत्व में राजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर पंखियन नगला मोड़ से अभियुक्त राहुल सिंह पुत्र रनवीर सिंह सोमवंशी निवासी कादर कुइया थाना राजेपुर को एक नाजायज तमंचा 315 बोर व एक खोखा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार किया गया। थाना राजेपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त राहुल सिंह के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Farrukhabad1

Mar 11 2023, 19:08

*सड़क हादसे में घायल एनजीओ संचालक हिमांशु की मौत*


फर्रुखाबाद- सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य का पुत्र हिमांशु शाक्य उर्फ पिंटू एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे गंभीर हालत में लखनऊ के लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होने से घर में हाहाकार मच गया। हिमांशु नगर के मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी पूर्व प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य का एकमात्र होनहार पुत्र था।

पिंटू दो दिन पहले बाइक से कादरी गेट ओपी लॉन के निकट से गुजर रहा था। तभी किसी वाहन की टक्कर लगने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे लोहिया अस्पताल से रेफर कराकर लखनऊ ले जाया गया था वहां पिंटू वेंटिलेटर पर था। पिंटू की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पिंटू अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। पूर्व प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद शाक्य ग्राम सरैया में पुत्र हिमांशु के साथ एनजीओ चलाते थे। जानकी प्रसाद की पत्नी जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत्त हुई है। पिंटू के शव का शनिवार को सायकाल पांचाल घाट पर दाह संस्कार किया गया।